How to Copy text from images?( इमेज में लिखे टेक्स्ट को कॉपी कैसे करें)

Welcome to my blog again! 


Technologicalworld
तकनीकी दुनिया

How to Copy text from images?
( इमेज में लिखे टेक्स्ट को कॉपी कैसे करें)

 अगर हमें इमेज मे लिखे टेक्स्ट को कॉपी करना हो तो कैसे करें।
हम देखते हैं कि हमारे पास whatsapp, facebook और  दूसरे सोशल मीडिया से बहुत सारे इमेज आती है जिसमें जोक्स,quotes और शायरी इत्यादि रहते हैं हम इमेज को किसी और को टेक्स्ट में भेजना चाहते हैं, पर हम उसे टेक्स्ट में कंवर्ट कैसे करे। कुछ लोग तो इमेज को सामने रखकर उसे टाइप करते हैं।
इमेज में लिखे टेक्स्ट को कॉपी करने के बहुत से तरीके हैं, लेकिन मैं आपको कुछ popular तरीके बताने जा रहा हूं।

1. कंप्यूटर से बिना इंटरनेट।(from computer without internet)
1- अपने कंप्यूटर में Ms-Office ओपन करें उसके बाद वहां से Microsoft OneNote ओपन करें।
2- Microsoft OneNote ओपन होने के बाद आप Insert > Picture > From files के ऑप्शन में जाएं और इमेज को सिलेक्ट करें, जिसका टेक्स्ट कॉपी करना है।
INSERT

PICTURE
Select Picture From files

Right Click on Picture


3- जब वह इमेज ओपन हो जाए तब उस पर Right Click करें।
4- उस image पर जैसे ही आप राइट क्लिक करेंगे वहाॅ आपको copy text from image का ऑप्शन आएगा। आप उस पर क्लिक कर दें।
5- अब आप कॉपी की गई टेक्स्ट को जहां जरूरत हो वहां पेस्ट कर सकते हैं।

2. वेबसाइट की मदद से ।(with the help of website)
 इस तरीका में आपको इंटरनेट की जरुरत पड़ेगी। उसमें आपको इमेज अपलोड करके ऑनलाइन एडिटिंग करनी पड़ेगी।
 आप नीचे दी गई वेबसाइट पर जाकर और इमेज अपलोड कर उसे कॉपी कर सकते हैं।
--> www.ocrconvert.com
--> www.convertimagetotext.net

Thank You!
धन्यवाद।
Amazing Tech Product

Comments

Popular posts from this blog

Difference in 32 bit & 64 bit(32 बिट और 64 बिट में अंतर)

पेटीएम यूज करने के लिए अब स्मार्टफोन और इंटरनेट की जरूरत नहीं।